हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में नहीं दिखा येलो अलर्ट का असर, मौसम साफ रहने से बढ़ा तापमान - हिमाचल में मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन ये बेअसर रहा और कही बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. वीरवार को बिलापसुर, कांगड़ा, सोलन सिरमौर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

yellow alert in himachal
yellow alert in himachal

By

Published : Sep 2, 2020, 9:42 PM IST

शिमलाः हिमाचल में बुधवार को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट का असर देखने को नहीं मिला. प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और कही भी बारिश नहीं हुई है. हालांकि राजधानी शिमला में आसमान में दिन भर बादल और धुंध छाई रही. लेकिन मैदानी और मध्यवर्ती इलाको में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में भी उछाल आया है.

मौसम विभाग ने वीरवार को चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन ये बेअसर रहा और कही बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. वीरवार को बिलापसुर, कांगड़ा, सोलन सिरमौर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने से लैंडस्लाइड की आशंका भी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अभी मानसून जारी रहेगा.

प्रदेश में लैंडस्लाइड की वजह से 64 सड़कें जाम

हिमाचल में मौसम बुधवार को साफ बना रहने के बावजूद कई हिस्सों में लैंडस्लाइड होने से 64 सड़कें जाम हो गईं. इसमें देर शाम तक लोकनिर्माण विभाग द्वारा 45 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया जबकि अन्य सड़को को वीरवार तक खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें-IGMC में यूरोलॉजी विभाग का पूरा स्टाफ किया गया क्वारंटाइन, विभाग के HOD आए थे कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें-काजा में स्पीति नदी में गिरी कार, घायलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया IGMC

ABOUT THE AUTHOR

...view details