शिमलाः हिमाचल में बुधवार को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट का असर देखने को नहीं मिला. प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और कही भी बारिश नहीं हुई है. हालांकि राजधानी शिमला में आसमान में दिन भर बादल और धुंध छाई रही. लेकिन मैदानी और मध्यवर्ती इलाको में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में भी उछाल आया है.
मौसम विभाग ने वीरवार को चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन ये बेअसर रहा और कही बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. वीरवार को बिलापसुर, कांगड़ा, सोलन सिरमौर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने से लैंडस्लाइड की आशंका भी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अभी मानसून जारी रहेगा.