हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से 4 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई थी.

yellow alert in 7 districts of Himachal
हिमाचल के 7 जिलों में येलो अलर्ट.

By

Published : Sep 3, 2021, 3:26 PM IST

शिमला: शुक्रवार के प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक से मौसम ने करवट बदल ली. शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है. बारिश होने के बाद मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सोलन, शिमला, मंडी, ऊना, हमीरपुर और सिरमौर जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी जारी किया गया है. वहीं, विभाग की ओर से कुल्लू और कांगड़ा जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पाल ने कहा कि शनिवार, 4 सितम्बर को एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इसके बाद 6, 7 और 8 सितम्बर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. बारिश होने से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, बारिश होने से हिमाचल के प्रमुख डैम और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग नदी-नालों के पास जाने से बचें.

बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई थी. वहीं, 6 सितम्बर से कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन अचानक से कई हिस्सों में बारिश होने से एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि जुलाई माह के मुकाबले अगस्त महीने में बारिश कम हुई है. हालांकि, इस बार मानूसन में अच्छी बारिश हुई. प्रदेश में 23 सितम्बर तक मानसून विदा होने की उम्मीद है. बता दें कि इस बार मानसून ने जमकर कहर बरपाया. जगह-जगह भूस्खलन होने से करोड़ों का नुकसान हुआ. वहीं, सैकड़ों लोगों की मौत भी हो गई है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के 'गढ़' में घुसे कांग्रेस के पूर्व विधायक...BJP के कथित कार्यकर्ताओं ने बरसा दिए थप्पड़!

ये भी पढ़ें:रात के समय सड़क पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी, कुल्लू पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details