शिमला: शुक्रवार के प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक से मौसम ने करवट बदल ली. शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है. बारिश होने के बाद मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सोलन, शिमला, मंडी, ऊना, हमीरपुर और सिरमौर जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी जारी किया गया है. वहीं, विभाग की ओर से कुल्लू और कांगड़ा जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पाल ने कहा कि शनिवार, 4 सितम्बर को एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इसके बाद 6, 7 और 8 सितम्बर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. बारिश होने से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, बारिश होने से हिमाचल के प्रमुख डैम और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग नदी-नालों के पास जाने से बचें.
बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई थी. वहीं, 6 सितम्बर से कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन अचानक से कई हिस्सों में बारिश होने से एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.