शिमला: समूचे प्रदेश में बीते मंगलवार से बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 12 घंटों के दौरान येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन आसमान में धुंध छाई रही.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 24 घंटे से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है और आने वाले 12 घंटों के दौरान ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि 10 व 11 जुलाई को एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि दस जुलाई को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि 11 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट है.