शिमला:रिज मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदेश के साथ किया. इस कार्यक्रम के समापन पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए.
आसमान में छोड़े गए गुब्बारों में बेटियों के उत्थान के लिए चलाई गई अनन्या योजना का बैनर भी लगाया गया था. हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी, जिला शिमला और जिला सिरमौर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है.
इस योजना की सफलता को देखते हुए ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के समापन पर भी खुशी जाहिर करते हुए और समाज को एक सकारात्मक संदेश देने के लिए यह गुब्बारे आसमान में छोड़े गए.