हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में गणतंत्र दिवस का जश्न, गुब्बारे उड़ाकर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश - cm jairam in republic day

शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ किया गया. हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी, जिला शिमला और जिला सिरमौर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है.

Message of Beti bachao beti padhao yojna
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

By

Published : Jan 26, 2020, 9:28 PM IST

शिमला:रिज मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदेश के साथ किया. इस कार्यक्रम के समापन पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए.

आसमान में छोड़े गए गुब्बारों में बेटियों के उत्थान के लिए चलाई गई अनन्या योजना का बैनर भी लगाया गया था. हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी, जिला शिमला और जिला सिरमौर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है.

इस योजना की सफलता को देखते हुए ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के समापन पर भी खुशी जाहिर करते हुए और समाज को एक सकारात्मक संदेश देने के लिए यह गुब्बारे आसमान में छोड़े गए.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि 2019 में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला की सुरक्षा आर्थिक विकास और महिलाओं के प्रति पुरुषों की मानसिकता में बदलाव करने के मकसद से जिला प्रशासन शिमला ने महिला एवं बाल विभाग के साथ मिलकर अनन्या योजना का आरंभ किया था.

योजना की मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बेटियों को किसी की भी क्षेत्र में पीछे नहीं होने देना है और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देना है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखी कुल्लू दशहरा की झांकी, सीएम जयराम ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details