शिमला: जनप्रतिनिधि के जीवन में कई बार ऐसे क्षण आते हैं, जब परिस्थितियां बेहद जटिल हो जाती हैं. हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) में पहले दिन सदन में चार दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जा रही थी. भाजपा के कद्दावर नेता प्रवीण शर्मा से जुड़ी यादों को सांझा करते हुए सदस्यों ने कई भावुक संस्मरण सुनाए.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक बार प्रवीण शर्मा बुरी तरह से बीमार हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तो इलाके का एक वोटर आ गया. उसने कहा कि अस्पताल से आप न जानें कब आएं, लिहाजा मेरा डीओ नोट साइन करते जाओ. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रवीण शर्मा उन्हें समझाया करते थे कि कुछ समय अपने लिए भी रखा करो.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वे दिल्ली में (Mukesh Agnihotri remembers Praveen Sharma) पत्रकारिता करते थे तो प्रवीण शर्मा ने उन्हें सलाह दी कि यहां क्या रखा है राजनीति में आओ. प्रवीण शर्मा के दमदार व्यक्तित्व को लेकर सदन में कई सदस्यों ने अपनी यादें सांझा की. सदस्यों ने याद किया कि प्रवीण शर्मा खुद गाड़ी चलाने का शौक रखते थे और बहुत तेज गाड़ी चलाते थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित शोक उद्गार में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने प्रवीण शर्मा की मूछों की भी बात की.