हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जब बिहार पहुंचे सुशांत ने जड़े थे चौके-छक्के, बोले- इंसान अपने दिमाग में करता रहता है संघर्ष

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के बाद सिनेमा जगत में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. पिछली बार बिहार गए सुशांत ने क्या कुछ कहा था, पढ़ें और देखें उनका स्टेटमेंट...

memories related to sushant singh rajput when he came to bihar
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jun 14, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 5:10 PM IST

शिमला/पटना: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुनते ही बॉलीवुड से लेकर उनके फैन तक को गहरा सदमा लगा है. बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपने गांव आते थे. 'एमएस धोनी' फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करने के बाद वो अपने गांव के धोनी हो गए थे. आखिरी बार सुशांत अपनी नानी के यहां सहरसा में अपनी मां की मन्नत पूरी करने गए थे.

आज सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. लेकिन बिहार आए सुशांत की कही हुई सभी बातें और खेला गए क्रिकेट की यादें ईटीवी भारत के पास हैं. पिछली बार बिहार आए सुशांत ने मां की मन्नत को पूरा करने के लिए सहरसा में कुलदेवी की पूजा की. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ जमकर क्रिकेट खेला था.

रॉ वीडियो

'संघर्ष दिमाग में चलता है'

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बताते हुए कहा था कि संघर्ष इंसान अपने दिमाग में करता है. शहर छोटे-बडे़ बिल्कुल नहीं होते. ऐसा कुछ होता, तो इंसान सफल नहीं होता. ये सोच ही होती है, जो इंसान को ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर ले जाती है. इंसान को अपनी कला से, अपने सपनों से प्यार होना चाहिए.

  • इसके साथ ही उन्होंने उस समय आने वाली अपनी फिल्मों के बारे में बताया था.
  • सुशांत सिंह ने छिछोरे, एमएस धोनी, पीके, केदारनाथ, काय पो चे जैसी बेहतरीन फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की थी.

ये भी पढ़ें:वेंटिलेटर घोटाले को दबा रही हिमाचल सरकार, घोटालों ने प्रदेश को किया शर्मसार: रामलाल ठाकुर

Last Updated : Jun 14, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details