रामपुर: समाज सुधार ब्राह्मण सभा रामपुर ने लालसा गांव में सहायता के नाम पर पैसों का लालच देकर धर्मान्तरण किए जाने की कड़ी निंदा की है. ब्राह्मण समाज रामपुर के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने कहा है कि, हिमाचल प्रदेश एक देवभूमि है, यहां पर इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाशत नहीं किया जा सकता. नोग वैली में स्थित लालसा गांव चार ठहरी में से एक देव ठहरी स्थान है. यहां की संस्कृति और परंपरा सनातन धर्म से जुड़ी है. ऐसे में ये कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारी संस्कृति को विघटित करना चाहते हैं जिसका समाज सुधार ब्राह्मण सभा रामपुर पुरजोर विरोध करती है.
समाज सुधार ब्राह्मण सभा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, धर्मान्तरण मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
लालसा गांव में सहायता के नाम पर पैसों का लालच देकर धर्मान्तरण किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. समाज सुधार ब्राह्मण सभा रामपुर ने इस मामले की कड़ी आलोचना की है. समाज सुधार ब्राह्मण सभा रामपुर ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है और इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
समाज सुधार ब्राह्मण सभा रामपुर ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को मामले से संबधित ज्ञापन भेजा है और महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि, इस प्रकार की गतिविधियों को तुरन्त प्रभाव से प्रशासन के द्वारा रोका जाए और ऐसा करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाए. वहीं, इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को भी सजग रह कर कार्य करना होगा.
समाज सुधार ब्राह्मण सभा का कहना है कि, क्षेत्र में सभी लोग देवी-देवताओं पर विश्वास करते हैं, लेकिन कुछ बाहरी लोंगों द्वारा यहां आकर लोगों को धर्मांतरण के लिए बरगलाने का काम एक सुनियोजित साजिश के तहत किया जा रहा है, ताकि हिंदू समाज को तोड़ा जा सके. हालांकि, लालसा गांव में हिंदू युवा साथियों की जागरूकता की वजह से उन लोंगों कि साजिश का पर्दाफाश हुआ है वरना यह काम बहुत समय से पूरे क्षेत्र में चल रहा है, ऐसे लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :कुल्लू में शुरू हुई 3 दिवसीय राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता, 9 राज्यों के 250 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा