हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मानसून सत्र में भाजपा को घेरने की तैयारी में जुटी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष ने बनाई रणनीति - रणनीति

मानसून सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सदन में भाजपा को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई.

Congres meeting

By

Published : Aug 2, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 11:44 PM IST

शिमला: मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. हालांकि इस बैठक में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह शामिल नहीं हुए.

बैठक में सरकार को मानसून सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर घेरने की रणनीति तैयार की गई. साथ ही कुछ विधायकों का कहना था कि सरकार ने निवेश के नाम पर हिमाचल की भूमि को बेचने का मसौदा तैयार किया है. ऐसे में विधायकों ने इस मामले पर सरकार को घेरने और हिमाचल के हितों से किसी भी तरह के खिलवाड़ न होने को लेकर आवाज बुलंद करने की बात कहीं है. सदन में कांग्रेस सुरक्षा व्यवस्था, नश, अवैध खनन, बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार देने सहित कई और मुद्दों को उठाएगी.

कांग्रेस की बैठक

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून 19 अगस्त से शुरु होगा. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है. सूत्रों के अनुसार बैठक में कुछ विधायकों ने संगठन की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई और इस संबंध में अपना पक्ष नेता प्रतिपक्ष के सामने रखा.

Last Updated : Aug 2, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details