हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला जल प्रबंधन निगम की हुई बैठक, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मंत्री सुरेश भारद्वाज

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. पानी मानव जीवन के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है तथा इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है. शिमला में लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

meeting of shimla water management corporation
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

By

Published : Jan 15, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 9:51 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को शिमला जल प्रबंधन निगम के साथ बैठक की. बैठक में शिमला शहर के लोगों को प्राप्त पानी के बढ़े हुए बिलों पर चर्चा की गई. मंत्री ने कहा कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने शिमला जल प्रबंधन निगम को इन बिलों की जांच करने तथा उचित कदम उठाने को कहा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. पानी मानव जीवन के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है तथा इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है. शिमला में लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. शिमला शहर के लिए एक हजार करोड़ रुपये की विश्व बैंक पोषित जलापूर्ति परियोजना को वर्ष 2023 तक शिमला जल प्रबन्धन निगम द्वारा पूर्ण किया जाएगा.

इस अवसर पर शिमला जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मेन्द्र गिल ने कहा कि लोगों द्वारा पानी के बिलों से संबंधित मामलों को शीघ्र सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से पानी के बिल बढ़े हैं और इसमें शीघ्र ही सुधार किया जाएगा.

वीडियो

स्वतंत्र निदेशक, शिमला जल प्रबंधन निगम दिग्विजय चौहान ने शिक्षा मंत्री को विश्वास दिलाया कि पानी के बिलों में अनियमितता पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घरेलू, व्यावसायिक तथा निर्माण कनेक्शन के अतिरिक्त अन्य विकल्प पर विचार किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ें: आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम, कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

Last Updated : Jan 15, 2020, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details