हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बदलाव की संभावना! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब, आज सोनिया गांधी के साथ होगी बैठक - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

दिल्ली पार्टी ऑफिस में मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) के साथ 12 बजे बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा, रघुबीर सिंह बाली, अनिरुद्ध सिंह, राजेश सहित कुछ विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं और अन्य नेता आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

leaders of Himachal Congress
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब

By

Published : Mar 21, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 8:09 AM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है. दिल्ली पार्टी ऑफिस में मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) के साथ 12 बजे बैठक होगी. प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में जहां प्रदेश में कांग्रेस की स्तिथि को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. वहीं, एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश भी दिए जाएंगे.

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा, रघुबीर सिंह बाली, अनिरुद्ध सिंह, राजेश सहित कुछ विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं और अन्य नेता सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं.

बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ ही संगठन में फेरबदल को लेकर भी मंथन होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कार्यकाल पूरा हो चुका है और कई नेता पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में हैं. ऐसे में बैठक में कुछ नेता पार्टी में फेरबदल की मांग भी कर सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस पांच राज्यों में चुनाव हारी है ऐसे में हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलकमान कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सवर्ण संगठनों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 22, 2022, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details