हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - हिमाचल कैबिनेट बैठक

आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक होगी. राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और कई अहम फैसले लिए जाएंगे.

CM Jairam Thakur Cabinet Meeting today
जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज

By

Published : Dec 14, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 7:30 AM IST

शिमला: कोरोना संकट के बीच एक बार फिर आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक होगी. राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और कई अहम फैसले लिए जाएंगे.

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश कोरोना की स्थिति लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है, वहीं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें चिंता का कारण बनी हुई है.

बैठक में दिल्ली दौरे की जानकारी दे सकते हैं सीएम

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर हुई चर्चा के बारे में जयराम ठाकुर कैबिनेट को अवगत करवा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मुख्यमंत्री को कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं.

किसान आंदोलन को लेकर सरकार की रणनीति पर चर्चा

किसान आंदोलन पर प्रदेश सरकार और पार्टी की आगे क्या रणनीति होगी इस पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी.

आगामी पंचायत चुनाव पर भी चर्चा

इसके अलावा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर रोस्टर जारी करने पर भी फैसला होने की संभावना है. सरकार की तरफ से सभी जिलाधीशों को इस संबंध में निर्देश की जारी किए जाने की संभावना है. कैबिनेट की बैठक में ही तय किया जाएगा कि किस दिन तक रोस्टर जारी हो जाना चाहिए. 16 से 18 दिसंबर के बीच प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details