हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के गौ सदनों में 16 हजार गायों को मिल रहा आश्रय: वीरेंद्र कंवर

मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग की बैठक हुई. इस दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि आने वाले समय में प्रदेश में कोई भी गाय बेसहारा न रहे. बेसहारा गाय के लिए प्रदेशभर में गौ अरण्यों और बड़े गौ सदनों का निर्माण भी किया जा रहा है.

मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर
Virendra Kanwar

By

Published : Apr 8, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:34 PM IST

शिमला:पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग की तीसरी बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन साल पहले गौ सदनों में गाय की संख्या 9 हजार 150 थीं, जो कि अब बढ़कर 16 हजार 860 हो गई हैं. पंजीकृत गौ सदनों की संख्या 105 से बढ़कर 204 हो गई है.

बड़े गौ सदनों का किया जा रहानिर्माण

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में गौ सेवा आयोग के गठन के बाद बड़ी संख्या में बेसहारा गौवंश को गौ सदनों में आश्रय प्रदान किया जा रहा है. 500 रुपये प्रति गाय प्रतिमाह सहायता राशि भी दी जा रही है. सरकार प्रयास कर रही है कि आने वाले समय में प्रदेश में कोई भी गाय बेसहारा न रहे. बेसहारा गाय के लिए प्रदेशभर में गौ अरण्यों और बड़े गौ सदनों का निर्माण भी किया जा रहा है.

गौ सेवा के कार्य पर व्यय की जा रही राशि

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग को अनुदान सहायता के अतिरिक्त मंदिरों न्यासों की 15 प्रतिशत आय व मदिरा पर 1.50 रुपये प्रति बोतल सेस द्वारा एकत्र राशि गौसेवा के कार्य पर व्यय की जा रही है. वहीं, बैठक में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (पशुपालन) निशा सिंह मुख्य रुप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 379 पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details