शिमला:पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग की तीसरी बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन साल पहले गौ सदनों में गाय की संख्या 9 हजार 150 थीं, जो कि अब बढ़कर 16 हजार 860 हो गई हैं. पंजीकृत गौ सदनों की संख्या 105 से बढ़कर 204 हो गई है.
बड़े गौ सदनों का किया जा रहानिर्माण
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में गौ सेवा आयोग के गठन के बाद बड़ी संख्या में बेसहारा गौवंश को गौ सदनों में आश्रय प्रदान किया जा रहा है. 500 रुपये प्रति गाय प्रतिमाह सहायता राशि भी दी जा रही है. सरकार प्रयास कर रही है कि आने वाले समय में प्रदेश में कोई भी गाय बेसहारा न रहे. बेसहारा गाय के लिए प्रदेशभर में गौ अरण्यों और बड़े गौ सदनों का निर्माण भी किया जा रहा है.