नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सोमवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की बैठक हुई. बैठक में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद रहे.
दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक, जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद - हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की बैठक में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने दो साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया.
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक
सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान अपने दो साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का लेखा जोख पेश. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.