हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव: हिमाचल-उत्तराखंड अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बातचीत, लिया गया ये फैसला - Himachal by-election news

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने उत्तराखंड के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की. नेगी ने बताया दोनों तरफ पुलिस प्रशासन इस संबंध में नियम व कानून को कड़ाई से लागू करेगा.

उप चुनाव
उप चुनाव

By

Published : Oct 12, 2021, 8:51 PM IST

शिमला:जुब्बल-कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमाओं पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उत्तराखंड के जिला दण्डाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त कार्रवाई को लेकर बातचीत की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया सीमा क्षेत्र के दोनों तरफ पुलिस प्रशासन इस संबंध में नियम व कानून को कड़ाई से लागू करेगा.

जिसके तहत अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र 65-जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र में नाके स्थापित करना, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की संदेहास्पद गैर कानूनी गतिविधियों को रोका जाए. चुनाव के दौरान अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वाहनों की संघन जांच व निगरानी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया. अवैध शस्त्र व धन को लाने ले जाने के प्रति सीमाओं के दोनों तरफ स्थानीय प्रशासन इस संबंध में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा, ताकि चुनावों में प्रलोभन और धन बल को रोका जा सके. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 65-जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के दौरान हथियार लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई, जो चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी.

उन्होंने सीमा क्षेत्रों पर 28 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 30 अक्टूबर शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश दिए. पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका भुटुंगरू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी उत्तरकाशी, पुलिस अधिकारी उत्तरकाशी, रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी रोहडू सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार निर्वाचन वेद कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन लोकेन्द्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संवाद में भाग लिया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की हिमकेयर योजना बनी 'गरीब केयर योजना', 56 टेस्ट होते हैं फ्री
.

ABOUT THE AUTHOR

...view details