हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एकजुट होने लगी कांग्रेस! पार्टी कार्यालय में सुक्खू और राठौर के बीच मंथन, जानें क्या बात हुई - एकजुट होने लगी कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी आगामी रणनीति बनाने में जुट गई है. शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच में कांग्रेस भवन में करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मंत्रणा हुई.

Meeting between Sukhwinder Singh Sukhu and Kuldeep Rathore
कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कुलदीप राठौर के बीच हुई मुलाकात.

By

Published : Apr 22, 2022, 10:17 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर एक तरफ जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता रोडशो और रैलियां कर रहे हैं. वहीं, अब कांग्रेस नेता भी आपसी मतभेद भुला कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. गुरुवार को जहां सांसद प्रतिभा सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंची थीं, वहीं शुक्रवार को दोपहर के समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) कार्यालय में मौजूद नहीं थे और वे एक बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो सुखविंद्र सिंह सुक्खू का उन्होंने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच में कांग्रेस भवन में करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मंत्रणा हुई. दोनों ही नेता शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) से लेकर विधानसभा के चुनाव पर चर्चा करते रहे.

इसके साथ ही पार्टी के राजनीतिक विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही आगमी रणनीति तैयार की गई है. बता दें इन दोनों नेताओं के बीच में लंबे समय से राजनीतिक टकराव चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को पार्टी ऑफिस में हुई बैठक के बाद पर विराम तो लगा ही है, साथ ही पार्टी आने वाले चुनावों में क्या रणनीति लेकर चलेगी. इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है.

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कुलदीप राठौर के बीच हुई मुलाकात.

कांग्रेस की क्या है रणनीति- आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी तक के नेता हिमाचल के दौरे कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) की तैयारी को लेकर रणनीति बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आने वाले दिनों में वो खुद भी कांगड़ा और मंडी समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे. जल्द ही कांग्रेस की सक्रियता भी धरातल पर नजर आएगी.

ये भी पढ़ें:CM का चेहरा घोषित नहीं करेगी कांग्रेस, सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details