शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर एक तरफ जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता रोडशो और रैलियां कर रहे हैं. वहीं, अब कांग्रेस नेता भी आपसी मतभेद भुला कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. गुरुवार को जहां सांसद प्रतिभा सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंची थीं, वहीं शुक्रवार को दोपहर के समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) कार्यालय में मौजूद नहीं थे और वे एक बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो सुखविंद्र सिंह सुक्खू का उन्होंने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच में कांग्रेस भवन में करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मंत्रणा हुई. दोनों ही नेता शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) से लेकर विधानसभा के चुनाव पर चर्चा करते रहे.