शिमलाः हिमाचल में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अब मेडिकल कॉलेज 15 जुलाई 2020 से बंद रहेंगे. साथ ही सरकार की ओर से चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थानों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. प्रदेश सरकार की राज्य कार्यकारी समिति ने कोविड-19 को लेकर आपदा प्रबंधन के आदेशों में बदलाव किया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी. हालांकि कोविड-19 ई-पास साॅफ्टवेयर पर पंजीकरण के बाद टैक्सियां चल सकेंगी. प्रदेश में यात्रियों को छोड़ने वाले टैक्सी ड्राइवर अगर प्रवेश के 24 घंटों के समय में वापस चले जाते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं होगी.