हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारतीय सेना ने ईसीएचएस झाकड़ी में चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, स्थानीय लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच - etv bharat himachal pradesh

ईसीएचएस झाकड़ी में भारतीय सेना द्वारा चिकित्सा शिविर का (Medical Camp at ECHS Jhakri) आयोजन किया गया. शिविर में आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. लोगों ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए भारतीय सेना का आभार जताया.

Medical Camp at ECHS Jhakri
ईसीएचएस झाकड़ी में चिकित्सा शिविर

By

Published : Dec 16, 2021, 5:52 PM IST

रामपुर बुशहर: दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय सेना द्वारा वीरवार को ईसीएचएस झाकड़ी में चिकित्सा शिविर का (Medical Camp at ECHS Jhakri) आयोजन किया गया. इस दौरान विशेष रूप से एसजेवीएनएल के जीएम पीसी नेगी (PC Negi GM of SJVNL) भी मौजूद रहे.

चिकित्सा शिविर के दौरान चिकित्सकों की विशेष टीम द्वारा न केवल लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई बल्कि उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस नेक कार्य के आयोजन के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढे़ं :first Hydro Engineering College of India: देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के शिविरों के (Medical Camp at ECHS Jhakri) आयोजनों से लोगों को काफी लाभ मिलता है. क्योंकि गांव के नजदीक अस्पताल न होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पातीं, ऐसे में इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्र में काफी कारगर साबित होते हैं.

ये भी पढे़ं :Swarnim Vijay Diwas: 1971 भारत पाक युद्ध के 33 शहीदों के परिजनों को हमीरपुर में किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details