रामपुर बुशहर: दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय सेना द्वारा वीरवार को ईसीएचएस झाकड़ी में चिकित्सा शिविर का (Medical Camp at ECHS Jhakri) आयोजन किया गया. इस दौरान विशेष रूप से एसजेवीएनएल के जीएम पीसी नेगी (PC Negi GM of SJVNL) भी मौजूद रहे.
चिकित्सा शिविर के दौरान चिकित्सकों की विशेष टीम द्वारा न केवल लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई बल्कि उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस नेक कार्य के आयोजन के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया.