शिमला: राजधानी शिमला की ऐहतिहासिक इमारतों में शुमार टाउन हॉल (Tender for Restaurant in town hall) में रेस्टोरेंट खोलने के लिए कंपनियां दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं हैं. नगर निगम तीन बार इसके लिए टेंडर जारी कर चुका है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में केवल दो कंपनियों ने हिसा लिया. जबकि प्रक्रिया में तीन (Restaurant in town hall shimla) कंपनियों का होना जरूरी है.
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार टाउन हॉल के धरातल का व्यावसायिक उपयोग किया जाना है. जहां नगर निगम की ओर से रेस्टोरेंट के उपयोग के लिए जगह निजी हाथों में देना का फैसला लिया गया था. टाउन हॉल शिमला के मालरोड पर सबसे अच्छी जगह पर स्थित है. यहां से मालरोड का नजारा भी दिखता है. ऐसे में यहां पर रेस्टोरेंट की अपनी ही एक शोभा होगी.
पिछले एक साल से नगर निगम टेंडर जारी कर रहा है, लेकिन कोई कम्पनी इसमे रुचि नहीं दिखा रही है. जिससे नगर निगम को भी नुकसान हो रहा है. इस भवन से नगर निगम (Restoration of town hall shimla) को हर माह पांच लाख की आय होनी थी. वहीं, अब नगर निगम प्रशासन इस पूरे काम के लिए एक सलाहकार नियुक्ति करने जा रही है.