शिमला: राजधानी शिमला में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में बर्फबारी से निपटने के लिए नगर निगम ने भी कमर कस ली है. नगर निगम ने इसके लिए रोडमैप तैयार किया है. खासकर नगर निगम बर्फबारी के दौरान अस्पतालों को जोड़ने वाले सभी सड़कों और संपर्क मार्ग बहाल करेगा.
नगर निगम ने पास किया 35 लाख का बजट
बर्फबारी से निपटने के लिए नगर निगम ने 35 लाख रुपये का बजट भी पास किया है. सड़कों के आसपास रेत डालने का काम भी निगम शुरू करेगा. आईजीएमसी, डीडीयू और केएनएच अस्पताल के आसपास हर वक्त मशीनें तैनात रहेंगी.
सड़कों को बहाल रखेगा नगर निगम
इसके अलावा संजौली और कनलोग श्मशान घाट के रास्ते भी बहाल रखे जाएंगे. संपर्क मार्गों को खोलने के लिए नगर निगम ने 150 के करीब मजदूर तैनात कर दिए हैं. साथ ही दो जेसीबी और एक रोबोट को भी तैयार रखा है. सड़क को बहाल करने के लिए जरूरत पड़ने पर पांच अन्य जेसीबी मशीनों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा नमक का छिड़काव भी किया जाएगा.
बर्फबारी से निपटने के लिए नगर निगम तैयार
महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए निगम पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही सड़क किनारे रेत डालने का काम भी किया जाएगा. जेसीबी और मजदूरों को भी तैनात किया गया है. नगर निगम ने इसके लिए बजट भी तय कर दिया है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान सबसे पहले अस्पतालों की सड़कों को खोला जाएगा और अस्पतालों के आसपास मशीनरी तैनात रहेगी. शहर में समय रहते ही रास्तों को क्लियर किया जाएगा. नगर निगम ने 35 लाख रुपये का बजट मासिक बैठक में पास किया है.
प्रशासन के नगर निगम को दिए निर्देश
बता दें कि शिमला में दिसंबर महीने से बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है. बर्फबारी के चलते शहर के अधिकतर सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो जाती है. वहीं, इस बार कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर निगम को किसी भी सूरत में खास कर अस्पतालों की सड़कों को बंद न होने देने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना
ये भी पढ़ें:मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद