शिमला: नगर निगम शिमला जल्द शहर के सैकड़ों लोगों को राहत देगा. लॉकडाउन के दौरान शहर से बाहर रहने वाले लोगों को नगर निगम कूड़ा शुल्क में राहत देने जा रहा है. निगम ने ऐसे परिवारों को राहत देने के लिए कमेटी गठित की है.
यह कमेटी जल्द ही ऐसे लोगों को राहत देने को लेकर फैसला लेगी. दरअसल लॉकडाउन के दौरान शहर के बहुत सारे लोग गांव में रहने चले गए और शहर में उनके कमरे और मकान बंद रहे. नगर निगम अब ऐसे लोगों को चिन्हित करेगा. यह लोग भी नगर निगम में राहत के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन निगम डोर टू डोर कूड़ा उठाने ओर सुपरवाइजर से इसे वेरिफाई करवाएगा.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो लोग अपने गांव चले गए थे और उनके घरों से छह महीने तक कूड़ा नहीं हुआ है. ऐसे लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम ने कमेटी गठित की है. यह कमेटी जल्द ही बैठक बुलाएगी और ऐसे लोगों को राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में होटल मालिकों को भी राहत दी जा रही है.
नगर निगम ने होटल मालिकों से कूड़ा शुल्क और प्रोपर्टी टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है. बता दें कि शिमला में हजारों लोग लॉकडाउन के दौरान शिमला से गांव की ओर निकल गए लेकिन उन्हें नगर निगम ने कूड़ा शुल्क के बिल थमा दिए है जबकि इस दौरान घरों से कूड़ा नही उठाया गया था. ऐसे में लोग भी कूड़ा शुल्क देने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, नगर निगम ने इन लोगों को राहत देने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल