हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी पर MC शिमला विशेष हाउस आयोजित, जारी निर्माण कार्यों से पार्षदों को करवाया अवगत

शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर विशेष हाउस का आयोजित हुआ. शिमला नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के लिए आज स्पेशल हाउस बुलाया गया था जिसमें जहां पार्षदों को अब तक हुए कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया. वहीं, पार्षदों से सुझाव भी लिए गए हैं.

MC Shimla special house
MC Shimla special house

By

Published : Sep 18, 2020, 10:11 PM IST

शिमलाः शहर शिमला में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर विशेष हाउस का आयोजन किया गया. इस दौरान हाउस में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर भर में किए जा रहे कार्य और अगले योजनाओं पर चर्चा की गई. सदन में अधिकारियों ने पार्षदों को बताया गया कि शहर में अभी तक स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्यों के लिए 90 करोड़ खर्च किए जा चुकें हैं.

शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 40 जगहों पर काम शुरू हो चुका है जिस पर डेढ़ सौ करोड़ खर्च होगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ आ चुका है. वहीं, इस महीने 136 करोड़ और मिलना है. इस दौरान नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमडी पकंज रॉय ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रेजेन्टेंशन दी.

वीडियो.

आईजीएमसी में बनेगा स्मार्ट पार्थ

उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में स्मार्ट पार्थ बनेगा जो कि स्टेट ऑफ आर्ट होगा. इसमें लोगों को आने जाने के साथ-साथ मरीजों को ले जाने के लिए आसानी होगी. इसके अलावा शहर में कमांड सेंटर बनाया जाना है. यह कार्य भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा. इसमें सीसीटीवी केमरे की सहायता से शहरभर की घटनाक्रम पर नजर रखने में आसानी होगी. साथ ही ट्रांसपोर्ट सिस्टम, वॉटर स्पलाई, ट्रैफिक जैसे समस्याओं को देखने में भी आसानी होगी.

आयुक्त पंकज राय ने बताया कि शहर के हर वार्ड में उचित पार्किंग और अलग-अलग जंक्शन को चौड़ा करने का कार्य शुरू हो चुका है. इससे जहां शहर सुंदर दिखेगा. वहीं लोगों को भी सुविधा मिलेगी. छोटा शिमला और बालूगंज के जंक्शन को चौड़ा करने का कार्य शुरू हो चुका है. बालूगंज में 1.39 करोड़ की लागत से फूट पाथ सहित जंक्शन को चौड़ा किया जाना है.

इसके अलावा शहर में पहला स्मार्ट पार्क अनाड़ेल की गोल पहाड़ी पर बनाया जा रहा है, उस पर एक करोड़ रूपयें खर्च किया जाएगा. इसका भी काम शुरू हो चुका है.

इस बारे नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के लिए आज स्पेशल हाउस बुलाया गया था जिसमें जहां पार्षदों को अब तक हुए कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया. वहीं, पार्षदों से सुझाव भी लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर स्मार्ट सिटी के तहत कवर्ड पाथ, एस्केलेटर, लिफ्ट, पार्किंग, दुकानें बनाने के साथ पार्क और चौराहों को चौड़ा करने का कार्य किया जाना है जिसमें से अधिकतर कार्य शुरू कर दिए हैं.

जाखू मंदिर सहित शहर भर में बनेंगे एस्केलेटर

स्मार्ट सिटी के तहत शहर वासियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर लगाए जाएंगे. लोअर बाजार से मॉलरोड, लक्कड़ बाजार से रिज मैदान, जाखू मंदिर, ऑकलैंड टनल से पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार के लिए एस्केलेटर लगाए जाएंगे. इसके अलावा डीडीयू अस्पताल के लिए भी एस्केलेटर बनाए जाने है जिससे मरीजों को भी आसानी होगी.

इसके अलावा लिफ्ट के पास लोगों को सड़क पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है. जिससे लोगों को सुविधा मिल सकें. यह केवल के ऊपर बनाया जाना है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बॉर्डर खुलने से होटल-ढाबा मालिकों को मिली राहत, कारोबार के पटरी पर आने की उम्मीद

ये भी पढ़ें-विधानसभा सत्र के समापन पर बोले सीएम जयराम, हमेशा याद किया जाएगा ये सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details