हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर निगम शिमला मासिक बैठक: कृष्णा नगर में नाले में गंदगी को लेकर भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा, दी चेतावनी - Municipal Corporation Shimla

शिमला शहर के कृष्णा नगर में नालों की सफाई ना होने से भाजपा के ही पार्षद ने अपनी ही नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla monthly meeting) शुरू होते ही कृष्णा नगर से भाजपा पार्षद बिट्टू पन्ना ने कृष्णा नगर में लगी आग का मामला उठाया और इसके लिए नगर निगम को दोषी करार दिया. पढ़ें पूरी खबर...

MC Shimla monthly meeting
नगर निगम शिमला मासिक बैठक

By

Published : Apr 29, 2022, 9:01 PM IST

शिमला:शिमला शहर के कृष्णा नगर में नालों की सफाई ना होने से भाजपा के ही पार्षद ने अपनी ही नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla monthly meeting) शुरू होते ही कृष्णा नगर से भाजपा पार्षद बिट्टू पन्ना ने कृष्णा नगर में लगी आग का मामला उठाया और इसके लिए नगर निगम को दोषी करार दिया. भाजपा पार्षद बिट्टू पन्ना सदन के बीच में आकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि कृष्णा नगर में जहां आग लगी है उसका कारण नाले में गंदगी के ढेर लगना है. उन्होंने बताया कि नाले में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और उस कूड़े में किसी ने आग लगा दी. आग की चपेट में साथ लगते ढारे आ गए और जलकर पूरी तरह से राख हो गए.

इस नाले की सफाई (dirt in drain in Krishna Nagar) करवाने को लेकर कई बार नगर निगम की महापौर और स्वास्थ्य अधिकारी से गुहार लगाई गई. लेकिन इस नाले की सफाई नहीं करवाई गई, जिसका खामियाजा वहां पर रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर निगम के अधिकारियों की बात तक नहीं सुन रहे हैं. इस मामले को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष भी उठाया गया था और उन्होंने भी निर्देश दिए थे बावजूद इसके अभी तक एक महीना बीत जाने के बाद भी नाले की सफाई नहीं हो पाई.

नगर निगम शिमला मासिक बैठक

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही नाले की सफाई नहीं की गई तो वह नगर निगम शिमला के कार्यालय के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. वहीं, नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने पार्षद को जल्द से जल्द नाले की सफाई करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि कर्मचारियों को इस को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं और जल्द ही उस नाले को साफ कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में 2 सिलेंडर फटे, 2 ढारे जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details