शिमलाः नगर निगम शिमला शहर के भवन मालिकों पर अतिरिक्त बोझ डाल कर अपना खजाना भरने जा रहा है. निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स में दस फीसदी बढ़ोतरी कर दी है. शुक्रवार को नगर निगम द्वारा पेश किए गए अपने बजट में प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा कर अपनी आय बढ़ाने की बात कही गई है. प्रॉपर्टी टैक्स में वृद्धि होने से नगर निगम को 21 करोड़ की आय होगी.
इस वित्त वर्ष में निगम को 15 करोड़ की आय होने का अनुमान है. प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का मुख्य स्रोत है. शहर में 25 हजार के करीब लोग नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाते हैं. निगम द्वारा 2016 में ही टैक्स में दस फीसदी बढ़ोतरी की थी.
वहीं, अब भवन मालिकों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है. प्रॉपर्टी टैक्स में दस फीसदी की बढ़ोतरी करने को निगम के हाउस से पहले ही मंजूरी मिल गई है. वहीं, अब अप्रैल माह से नगर निगम लोगों से दस फीसदी बढ़ोतरी के हिसाब से टैक्स वसूल करेगा.