हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़ी देर से जागे 'सरकार', 2 बच्चों की मौत के बाद टूटी नेताओं और मंत्रियों की नींद - शिमला बस एक्सीडेंट

येलो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के लिए 600 रुपए मासिक शुल्क के अलावा जीएसटी का अलग से भुगतान करना होगा. बता दें कि शिमला में हुए बस हादसे के बाद सीएम के आदेश पर नगर निगम शिमला ने स्पेशल हाउस बुलाया था. स्पेशल हाउस में शिमला ग्रमीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी शिरकत की.

नगर निगम की बैठक में कुसुम सदरेट और अन्य लोग

By

Published : Jul 2, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 1:40 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में हुए स्कूल बस हादसे के बाद नगर निगम ने शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नया पार्किंग प्लान तैयार कर लिया है. मंगलवार को इस नए पार्किंग प्लान को निगम ने स्पेशल हाउस बुला कर मंजूरी दे दी है.

इस प्लान के तहत नगर निगम शहर में येलो लाइन पार्किंग जल्द शुरू करेगा. इस पार्किंग में 11529 गाड़ियों को खड़ी करने की सुविधा मुहैया होगी. निगम ने शहर के सभी क्षेत्रों में येलो लाइन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर दिए हैं. अब नगर निगम ने नए पार्किंग प्लान को जिला प्रशासन की मंजूरी के लिए भेजा है. मंजूरी मिलते ही शहर में येलो लाइन पार्किंग शुरू कर दी जाएगी.

येलो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के लिए 600 रुपए मासिक शुल्क के अलावा जीएसटी का अलग से भुगतान करना होगा. बता दें कि शिमला में हुए बस हादसे के बाद सीएम के आदेश पर नगर निगम शिमला ने स्पेशल हाउस बुलाया था. स्पेशल हाउस में शिमला ग्रमीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी शिरकत की. बैठक में पार्षदों ने भी येलो लाइन को लेकर सुझाव दिए.

वीडियो

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद मंगलवार को स्पेशल हाउस बुलाया गया था. हाउस ने नए पार्किंग प्लान को मंजूरी दे दी है. इस प्लान के तहत शहर में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं. जहां लोगो को गाड़ियां खड़ी करने की सुविधा दी जाएगी और इस येलो लाइन से बाहर कोई गाड़ी पार्क करने पर तीन गुना चलान भरना पड़ेगा.

बता दें कि शिमला के झंझली में बस हादसा भी सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की वजह से पेश आया था. सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने से सड़क संकरी हो गई थी और बस नीचे गिरी थी.

Last Updated : Jul 3, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details