हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना केस बढ़ने के बाद राजधानी के सभी पार्क किए गए बंद, आदेश जारी

शिमला में एक साथ पांच मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम शिमला को सभी पार्कों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से एहतियात के लिए बालूगंज क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

MC Shimla closed all parks of city
MC Shimla closed all parks of city

By

Published : Jul 18, 2020, 4:01 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में एक साथ पांच मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जहां बालूगंज क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, ऐहतियात के तौर पर सभी शहर के पार्कों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश जिला प्रशासन ने शनिवार को नगर निगम शिमला को जारी किए हैं. इस पर निगम ने सभी पार्कों को बंद कर दिया है.

लॉकडाउन के दौरान सभी पार्क हालांकि बंद रखे गए थे, लेकिन अनलॉक वन के तहत शहर के पार्कों को खोल दिया गया था. अब मामले सामने आने के बाद दोबारा पार्क बन्द कर दिए गए हैं. शनिवार को राजधानी के सभी पार्कों में नगर निगम ने ताले लगा दिए हैं.

वीडियो.

हालांकि पार्क में बैठने के लिए लोग तो पहुंचे, लेकिन बंद पार्क रखे गए. नगर निगम की महापौर ने कहा कि शहर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद निगम के सभी पार्कों को जिला प्रशासन के निर्देशो के तहत फिलहाल बंद किया है और जब तक नए आदेश नहीं आते हैं पार्कों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा.

इसके अलावा शहर में निगम हर रोज इन क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का काम कर रहा है. देर शाम भी इन क्षेत्रों को सेनिटाइज किया है और खास कर सार्वजनिक स्थलों पर निगम के सफाई कर्मी हर रोज सेनिटाइज कर रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार को राजधानी शिमला के बालूगंज और जवाहर कालोनी में कोरोना के मामले सामने आए थे. इसके बाद बालूगंज बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया है और वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल में प्रगति पर PWD नाहन के 56 कार्य, 458 लोगों को मिला काम

ये भी पढ़ें-पाव नाला के समीप गहरी खाई में गिरा LPG गैस से भरा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details