हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MC शिमला ने बुलाया स्पेशल हाउस, आयुक्त को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग

नगर निगम शिमला की ओर से मंगलवार को निगम का स्पेशल हाउस बुलाया गया. जिसमें सीटू अध्यक्ष के दुर्व्यवहार की निंदा की गई और आयुक्त को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी उठाई गई.

MC Shimla called special house
MC Shimla called special house

By

Published : Dec 10, 2019, 11:33 PM IST

शिमलाः नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय के साथ सीटू नेता की ओर से किए गए दुर्व्यवहार और तहबाजरियों के मसले को लेकर मंगलवार को निगम का स्पेशल हाउस बुलाया. जिसमें सीटू नेता के दुर्व्यवहार की निंदा की गई और आयुक्त को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी उठाई गई.

पार्षदो ने एकमत से आयुक्त को सुरक्षा देने की बात कही और सरकार से दुर्व्यवहार करने के खिलाफ जल्द कार्यवाई की मांग भी की. बैठक में इसके अलावा तहबाजारियों को कार्ड जारी करने ओर स्वच्छता रैंकिंग को लेकर भी चर्चा की गई.

वीडियो.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. आयुक्त के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर ही स्पेशल हाउस बुलाया गया था जिसमें ये तय हुआ कि इस तरह से किसी भी नगर निगम के अधिकारी के साथ व्यवहार बर्दाशत नही किया जाएगा.

निगम की महापौर ने कहा कि सीटू नेता विजेंदर मेहरा ने जिस तरह का बर्ताव किया है वो उचित नही है. बैठक में सभी पार्षदो ने इसकी निंदा की है और हाई कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. इसके अलावा बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी चर्चा की गई है.

सभी पार्षदों को अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर कमेटियां गठित करने को कहा गया है, ताकि इस बार शिमला शहर देश के टॉप टेन शहरों में शामिल हो सके.

ये भी पढ़ें- हाईकमान ने चाहा तो फिर फिर मंत्री बनेंगे अनिल शर्मा, पार्टी में खुले हैं दरवाजे- CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details