शिमलाः नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय के साथ सीटू नेता की ओर से किए गए दुर्व्यवहार और तहबाजरियों के मसले को लेकर मंगलवार को निगम का स्पेशल हाउस बुलाया. जिसमें सीटू नेता के दुर्व्यवहार की निंदा की गई और आयुक्त को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी उठाई गई.
पार्षदो ने एकमत से आयुक्त को सुरक्षा देने की बात कही और सरकार से दुर्व्यवहार करने के खिलाफ जल्द कार्यवाई की मांग भी की. बैठक में इसके अलावा तहबाजारियों को कार्ड जारी करने ओर स्वच्छता रैंकिंग को लेकर भी चर्चा की गई.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. आयुक्त के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर ही स्पेशल हाउस बुलाया गया था जिसमें ये तय हुआ कि इस तरह से किसी भी नगर निगम के अधिकारी के साथ व्यवहार बर्दाशत नही किया जाएगा.