शिमलाः कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 दिन बाद सरकार ने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुला लिया है. सोमवार को नगर निगम शिमला और जिला उपायुक्त कार्यालय में सभी कर्मी काम पर लौटे.
इस दौरान जहां कार्यालय में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते और मास्क पहने नजर आए. वहीं, नगर निगम ने कार्यालय में आने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. दोनों गेट पर आने वाले लोगों की एंट्री की जा रही है. बिना काम वालों को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और सभी का नाम-पता लिखने के बाद ही निगम में प्रवेश दिया जा रहा है.
मंगलवार से स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को निगम कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय में भी कर्मी मास्क और ग्लब्ज पहने नजर आए. शिमला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजित भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम में सभी कर्मी ऑफिस बुला लिए गए हैं और सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दोनों प्रवेशद्वार पर एंट्री की जा रही है और बिना किसी काम के लोगों को निगम कार्यालय में नहीं आने दिया जा रहा है.