शिमलाः मंडी के कोरोना संक्रमित युवक की शिमला में हुई मौत के बाद शव के दाह संस्कार को लेकर एसडीएम ओर नगर निगम के बीच उपजे विवाद के बाद अब कोरोना संक्रमित के दाह संस्कार के लिए जिला में कमेटी का गठन कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमितोंं का दाह संस्कार करेगा MC, विवाद के बाद गठित की कमेटी - हिमाचल न्यूज
जिला में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अब नगर निगम ही दाह संस्कार करेगा. नगर निगम ने इसके लिए कमेटी का गठन किया है, जिसमें नगर निगम के दो अधिकारियों राजेश ठाकुर और मेहबूब शेख को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है.
कोरोना संक्रमित की मौत के बाद नगर निगम ही दाह संस्कार करेगा. नगर निगम ने इसके लिए कमेटी का गठन किया है, जिसमें नगर निगम के दो अधिकारियों राजेश ठाकुर और मेहबूब शेख को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है. कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार कनलोग शमशान घाट में ही होगा और यदि मुस्लिम की मौत होती है तो उसे बेरियर कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.
शुक्रवार को नगर निगम के उप महापौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों की कमेटी गठित की गई और दाह संस्कार का पूरा कार्य ये कमेटी ही देखेगी. उप महापौर शैलेंद्र चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए कमेटी बनाई गई है.जिसमें दो अधिकारियों को तैनात किया गया है और यदि ऐसा मामला आता है तो दाह संस्कार का पूरा प्रबंध नगर निगम ही करेगा.
बता दें कि कोरोना संक्रमित मंडी के युवक की आइजीएमसी में मौत के बाद जिला प्रशासन की ओर से एडीएम द्वारा नगर निगम को दाह संस्कार करने को कहा गया था, लेकिन नगर निगम ने दाह संस्कार करने से मना कर दिया. जिस पर एसडीएम नीरज चांदला ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की थी. जिसके बाद मामले ने तूल भी पकड़ा था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस पर संज्ञान लिया था. वही, मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर अब दाह संस्कार की पूरी जिम्मेवारी नगर निगम की रहेगी.