शिमला:शहर में बीपीएल में शामिल होने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. नगर निगम ने बीपीएल में नए लोगों को शामिल करने का शनिवार वित्त कमेटी की बैठक में फैसला लिया. यही नहीं आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों को नगर निगम बीपीएल लिस्ट से बाहर भी करेगा.
बीपीएल में शामिल करने के लिए नगर निगम काफी समय से सर्वे तक नहीं करवा पा रहा है, जिसके चलते काफी पात्र लोग बीपीएल में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. पार्षद भी काफी समय से इसकी मांग भी कर रहे थे. वहीं, अब निगम ने नए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बीपीएल की सूची में शामिल करने का फैसला लिया है.
वार्ड सभा की मंजूरी लेना जरूरी
बीपीएल में शामिल होने के लिए वार्ड सभा की मंजूरी लेना जरूरी होगी. शहर में इस समय बीपीएल की सूची में 25 से ज्यादा लोग शामिल हैं. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि लंबे समय से शहर में बीपीएल सूची में लोगों को शामिल नहीं किया गया था और ना ही बीपीएल के कार्ड रिन्यू हो रहे थे.
इसको देखते हुए वित्त कमेटी की बैठक में नए लोगों को भी बीपीएल में शामिल करने को लेकर फैसला लिया गया. इसके लिए वार्ड स्तर पर ही पार्षदों की ओर से ही नाम सुझाए जाएंगे. उसके बाद ही लोगों को बीपीएल में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में शहर में कई विकासात्मक कार्यों को मंजूरी दी गई.
गर्मियों में होगी सड़कों की रिटायरिंग
कोरोना के चलते बीते वर्ष राजधानी शिमला में सड़कों की रिटायरिंग का काम नहीं हो पाया था. वहीं, अब नगर निगम मौसम साफ होते ही टायरिंग का काम शुरू करेगा. वित्त कमेटी की बैठक में सड़कों की टायरिंग का काम करने का फैसला शनिवार को लिया गया.