शिमला: राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों से शहर की जनता परेशान है. लोग अब दोबारा पानी के वितरण का काम नगर निगम को सौंपने की मांग कर रहे है.
वहीं, पानी के वितरण का नियंत्रण फिर से नगर निगम को देने के लिए महापौर सत्या कौंडल ने सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में जल प्रबंधन निगम से पानी वितरण का कार्य वापिस लेकर नगर निगम को देने का आग्रह किया गया है. महापौर ने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि जल निगम पानी का वितरण कर रहा है. जल निगम की कार्यप्रणाली से लोग परेशान हैं.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में लोग पानी के बिलों की वजह से परेशान हैं. लोग निगम में ही अपनी शिकायते लेकर आ रहे हैं. इन शिकायतों को देखते हुए मुख्यसचिव और शिक्षा मंत्री से शहर में पानी का कार्य निगम को देने के लिए आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि बीओडी की बैठक में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था.