हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: यूएस क्लब स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में लगी भीषण आग, अफरा तफरी में निकले कर्मचारी - यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर

यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर (US Club Electricity office in Shimla) में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शाॅट सर्किट माना जा रहा है. आग की सूचना जैसी ही अग्निशमन विभाग को मिली टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार दाेपहर लगभग 12 बजे यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर में अचानक आग लग (Fire broke out in US Club Electricity office) गई. पढ़ें पूरी खबर....

US Club Electricity office in Shimla
शिमला में आग की घटना

By

Published : Jun 20, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 1:49 PM IST

शिमला:यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर (US Club Electricity office in Shimla ) में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शाॅट सर्किट माना जा रहा है. आग की सूचना जैसी ही अग्निशमन विभाग को मिली टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार दाेपहर लगभग 12 बजे यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर में अचानक आग लग (Fire broke out in US Club Electricity office) गई. इस दौरान वहां पर कुछ कर्मचारी भी माैजूद थे.

उन्हाेंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हाे सके. देखते ही देखते आग चाराें तरफ फैल गई और आग की चपेट में पूरा भवन आ गया. प्रत्यक्षदर्शी ज्याेति कुमार ने बताया कि मैं अपनी गाड़ी काे यूएस क्लब में पार्क कर रही थी, इसी बीच मुझे धुंए का गुब्बार उड़ता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद मैं माैके पर पहुंचा, ताे देखा की बिजली बाेर्ड के दफ्तर में चारों तरफ आग लगी हुई थी. जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.

यूएस क्लब स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में लगी भीषण आग.

लक्कड़ी से बना हुआ है दफ्तर: बिजली बाेर्ड का ये दफ्तर पूरा लकड़ी से बना हुआ है. जिस कारण आग तेजी से फैली. वहीं, साथ ही में एसजेपीएनएल के दफ्तर के अलावा कुछ हैरिटेज भवन भी हैं. हालांकि फायर कर्मियों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी शिमला माेनिका भुटूंगरू भी माैके पर पहुंच और पुलिस जवानाें को आसपास के घराें काे खाली करवाने को कहा. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें:नागरिक अस्पताल अर्की में दवाई की खरीद फरोख्त में हुई धांधली की होगी जांच, नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी: सैजल

Last Updated : Jun 20, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details