शिमला: कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. वहीं, हिमाचल के सबसे बड़े मातृ एवं शिशु अस्पताल केएनएच में मास्क ही नहीं हैं. गुरुवार को भी मास्क न होने पर एक डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन करने से मना कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में दर्जी से चार मास्क सिलवाकर उपलब्ध करवाए. इसके बाद महिला का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल में तीन महिलाओं के ऑपरेशन होने थे. पहले चिकित्सक को टोपी का ही मास्क बनाने की नसीहत दी गई. इससे नाराज डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने दर्जी से चार मास्क सिलवाकर उपलब्ध करवाए जिसके बाद डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया.