हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

marxist communist party protest Rampur: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का निरमंड में हल्ला बोल, रखी ये मांगें - marxist communist party protest Rampur

marxist communist party protest Rampur: सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) लोकल कमेटी निरमंड के आह्वान पर निरमंड बस स्टैंड में रविवार के दिन बस चलाने, बसों को समय पर चलाने और सड़कों की दयनीय स्थिति को देखते हुए और निरमंड बस स्टैंड की खराब हालत को लेकर निरमंड बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया.

marxist communist party protest Rampur
फोटो.

By

Published : Dec 20, 2021, 6:30 PM IST

रामपुर: सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) लोकल कमेटी निरमंड के आह्वान पर निरमंड बस स्टैंड में रविवार के दिन बस चलाने, बसों को समय पर चलाने और सड़कों की दयनीय स्थिति को देखते हुए और निरमंड बस स्टैंड की खराब हालत को लेकर निरमंड बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया.

इस धरने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीपीआईएम एरिया कमेटी सचिव देवकी नंद, लोकल कमेटी सचिव पूर्ण ठाकुर, जगदीश, सन्नी राणा, अमित कुमार व परस राम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जो रविवार के दिन बसों को न चलाने का निर्णय लिया है उस निर्णय को वापस लिया जाए, क्योंकि निरमंड क्षेत्र पूरी तरह से पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर सरकारी परिवहन सेवा के अलावा दूसरा कोई साधन नहीं है.

रविवार के दिन बसों के ना चलने से आम जनता को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार को जनता की सुविधा को देखते हुए रविवार के दिन भी बसें चलानी चाहिए. पूरन ठाकुर ने कहा कि 20 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निरमंड के दौरे के दौरान निरमंड क्षेत्र की कई सड़कों का उद्धघाटन किया गया था. निरमंड बस स्टैंड का उद्धघाटन करके निरमंड की 32 पंचायतों को यह आश्वासन दिया गया था कि इस बस स्टैंड के लिए कुछ बसों का प्रावधान किया जाएगा, ताकि सभी गांव को बसों की सुविधा मिल सके. मगर आज 5 महीने बीत जाने के बाद आज तक निरमंड के एक भी नई बस भी नहीं दी ,जो कि निरमंड क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया गया है.

पूरन ठाकुर ने कहा कि जो बसें रामपुर से निरमंड की तरफ आती ही वो भी रामपुर से समय पर नहीं चल रही है, कई बार तो बस अपने समय से एक आधे घंटे देरी से चल रही है , जिसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवा को कमजोर कर इसे निजी हाथों मे देना का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि सीपीआईएम (marxist communist party protest Rampur) प्रदेश सरकार से मांग करती है कि रविवार के दिन भी सरकारी बसों को नियमित रूप से चलाया जाए और निरमंड बस स्टैंड के लिये प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बसों का भी प्रबंध किया जाए और, कुण्डकोड, पूजारली, खनोटा, ठारवा, घाटू के लिए सरकारी बस सेवा चलाई जाए और रामपुर से चलने वाली बसों को समय पर चलाया जाए और रामपुर से डमैहडी बस को पुनः सुचारू रूप से चलाया जाए.

ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट ने दी हिमाचल में नए वेतन आयोग को लागू करने की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details