रामपुर: सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) लोकल कमेटी निरमंड के आह्वान पर निरमंड बस स्टैंड में रविवार के दिन बस चलाने, बसों को समय पर चलाने और सड़कों की दयनीय स्थिति को देखते हुए और निरमंड बस स्टैंड की खराब हालत को लेकर निरमंड बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया.
इस धरने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीपीआईएम एरिया कमेटी सचिव देवकी नंद, लोकल कमेटी सचिव पूर्ण ठाकुर, जगदीश, सन्नी राणा, अमित कुमार व परस राम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जो रविवार के दिन बसों को न चलाने का निर्णय लिया है उस निर्णय को वापस लिया जाए, क्योंकि निरमंड क्षेत्र पूरी तरह से पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर सरकारी परिवहन सेवा के अलावा दूसरा कोई साधन नहीं है.
रविवार के दिन बसों के ना चलने से आम जनता को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार को जनता की सुविधा को देखते हुए रविवार के दिन भी बसें चलानी चाहिए. पूरन ठाकुर ने कहा कि 20 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निरमंड के दौरे के दौरान निरमंड क्षेत्र की कई सड़कों का उद्धघाटन किया गया था. निरमंड बस स्टैंड का उद्धघाटन करके निरमंड की 32 पंचायतों को यह आश्वासन दिया गया था कि इस बस स्टैंड के लिए कुछ बसों का प्रावधान किया जाएगा, ताकि सभी गांव को बसों की सुविधा मिल सके. मगर आज 5 महीने बीत जाने के बाद आज तक निरमंड के एक भी नई बस भी नहीं दी ,जो कि निरमंड क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया गया है.