हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में महिला ने क्यों दी आत्मदाह की चेतावनी ? - Rajo Devi accuse MC Shimla

रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. महिला ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई. महिला ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उसके साथ न्याय करे, वरना रिज मैदान पर ही वह आत्मदाह (Woman warns of suicide to CM Jairam) कर लेगी.

Martyrs Day program at Ridge
राजो देवी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

By

Published : Jan 30, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 1:13 PM IST

शिमला: शिमला के रिज मैदान पर रविवार को शहीदी दिवस पर (Mahatma Gandhi Martyrdom Day) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच एक बुजुर्ग महिला रोती बिलखती हुई आई और मुख्यमंत्री से मिलने की जिद करने लगी. जब उसे पुलिस कर्मियों ने जाने से रोका तो महिला जोर-जोर से रोने लगी. वहीं, जब मुख्यमंत्री को इस बारे में पता चला तो वह बुजुर्ग महिला से मिलने आए और महिला की बात सुनी.

बुजुर्ग महिला ने सीएम को बताया कि ढली सब्जी मंडी में नगर निगम शिमला द्वारा उसकी दुकान तोड़ी गई है. महिला ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने उसके साथ इंसाफ नहीं किया तो वह रिज मैदान पर ही आत्मदाह कर लेंगी. हालांकि (Woman warns of suicide to CM Jairam) मुख्यमंत्री ने महिला की बात सुनी और उसे आश्वासन दिया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

मामला क्या है- दरअसल, 65 वर्षीय राजो देवी (Demand of Rajo Devi in Shimla) ढली सब्जी मंडी में 40 सालों से दुकान चला रही हैं, लेकिन वहां सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है और नगर निगम द्वारा अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है. ऐसे में निगम द्वारा उक्त महिला की दुकान को गिरा दिया गया.

वहीं, राजो देवी के बेटे प्रदीप ने कहा कि वे 40 साल से यहां दुकान कर रहे हैं और यही रोजी रोटी का साधन है. इसी दुकान की आमदनी से पूरे परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन 28 जनवरी को नगर निगम के (Rajo Devi accuse MC Shimla) अधिकारियों ने उनकी दुकान तोड़ दी. जबकि उन्हें इसकी सूचना तक नहीं दी गई. ऐसे में अब वह परिवार पालन पोषण कैसे कर पाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उस जगह पर सिर्फ उनकी ही दुकान तोड़ी गई है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को इसे लेकर (Rajo Devi meets CM Jairam) अवगत करवाया गया है. उनसे कहीं और दुकान देने की गुहार लगाई गई है. लेकिन अगर सोमवार तक कोई इंसाफ नहीं मिलता है तो वे रिज मैदान पर पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और इस बीच अगर कोई परिवार का सदस्य आत्मदाह करता है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

ये भी पढ़ें :महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: सीएम जयराम सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Jan 31, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details