रामपुर:जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में वीरवार रात हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुए हैं. इस वजह से कई सड़क मार्ग पर आवाजाही बाधित है. बारिश के चलते लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है.
जानकारी के अनुसार रामपुर मुख्यालय व आसपास के इलाकों में पहाड़ी से चट्टानें गिरने के चलते कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है. लोगों का कहना है कि रात के समय में काफी बारिश हुई है. इस दौरान पहाड़ियों से चट्टान गिरने के चलते कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है. कई गाड़ियां तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.