हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला समर फेस्टिवल के दौरान धक्का-मुक्की, बेहोश हुए कई लोग - पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा

शिमला समर फेस्टिवल 2022 (Shimla Summer Festival 2022) के दौरान आखरी संध्या पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने लोगों को मनोरंजन (Punjabi Singer Guru Randhawa) किया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए हजारों लोग रिज पहुंचे हुए थे. भीड़ के कारण लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई, जिस कारण कई लोग बेहोश हो गए.

people faint in Shimla Summer Festival
शिमला में समर फेस्टिवल के आखिरी दिन भीड़ बढ़ने से हुई धक्का-मुक्की, कई लोगों को आया चक्कर

By

Published : Jun 9, 2022, 12:47 PM IST

शिमला:राजधानी में शिमला समर फेस्टिवल 2022 (Shimla Summer Festival 2022) के दौरान आखरी संध्या पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने लोगों का मनोरंजन (Punjabi Singer Guru Randhawa) किया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों रिज पहुंचे हुए थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को चलने तक की जगह भी नहीं थी. जहां एक ओर लोग गुरु रंधावा के गानों पर नाच-गा रहे थे, वहीं दूसरी ओर अचानक भीड़ के कारण कई लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए.

इस दौरान एक लड़की का कार्यक्रम के दौरान बेहोश होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा (people faint in Shimla Summer Festival) है. वीडियो में लड़की भीड़ के कारण बेहोश हो जाती है. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल आईजीएमसी के चिकित्सकों द्वारा लड़की के हालात सामान्य बताई जा रही है. भीड़ के कारण बेहोश लड़की को गोद में उठा कर ले जाया गया.

ये भी पढ़ें:Summer Festival Shimla: गुरु रंधावा के नाम रही समर फेस्टिवल की आखिरी शाम, गायक की एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details