हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हंगामेदार रही नगर निगम शिमला की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा के साथ लिए कई अहम फैसले - MC Shimla employees will get DA

नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) की मासिक बैठक (Municipal Corporation Shimla meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं. नगर निगम के कर्मचारियों को डीए देने पर भी बैठक में (MC Shimla employees will get DA) सहमति दे दी गई. वहीं, अब राजधानी में 2021 के बाद बनने वाले भवनों पर नए फैक्टर छह के तहत टैक्स लगेगा.

Municipal Corporation Shimla meeting
नगर निगम शिमला की बैठक.

By

Published : Nov 29, 2021, 8:20 PM IST

शिमला:नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) की सोमवार को हुई मासिक बैठक (Municipal Corporation Shimla meeting) में कूड़े-पानी के बिलों से लेकर हिमकेयर कार्ड पर जोरदार हंगामा हुआ. भाजपा के ही पार्षदों ने अपनी ही निगम के खिलाफ मोर्चा खोला और पार्किंग, हिमकेयर कार्ड और पानी की व्यवस्था (water and parking problem shimla) को लेकर निगम पर गंभीर आरोप लगाए और बैठक में जमकर हांगमा किया. यही नहीं बीजेपी के पार्षदों ने धरना देने की चेतावनी भी दे दी.

पार्षदों ने आरोप लगाया कि शहर में लोगों से हिमकेयर कार्ड के लिए पैसे तक ले रखे हैं, लेकिन उन्हें आज तक सुविधा नहीं मिली है. पार्षद किरण बावा ने ये मसला उठाया. वहीं, पार्षद अर्चना बावा ने भी साफ किया कि यदि लोगों को कार्ड सात दिन में नहीं मिलते हैं तो मजबूरन धरना दिया जाएगा. वहीं, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली (MC Commissioner Ashish Kohli) ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि सात दिनों में कार्ड मुहैया करवा दिए जाएंगे.

वीडियो.

बीजेपी के ही पार्षद संजीव ठाकुर ने कहा कि शहर में कूड़े के बिलों पर यदि मुख्यमंत्री के पास जाने की जरूरत है तो वहीं चलते हैं, सभी पार्षद तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 42 में से 12 जिम ही कूड़े का बिल दे रहे हैं. लोगों के घरों में पानी आए या न आए, लेकिन बिल लाखों में आते हैं. पार्षदों ने आरोप लगाया कि किसी भी सूरत में लोगों के साथ ऐसा अन्याय नहीं किया जा सकता है.


इसके अलावा पूर्व भाजपा मेयर कुसुम सदरेट ने भी अन्नाडेल में अपने चहेतों को पार्किंग देने के निगम पर आरोप लगाए और कहा कि उनके वार्ड में निगम द्वारा अपने चहेतों को सड़क किनारे वाहन पार्क करने की खूली छूट दी गई है जिससे आम लोगों को मुश्किलों (parking problem in shimla) का सामना करना पड़ता है.


वहीं, पंथाघाटी वार्ड से भाजपा समर्थित पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने अपनी ही निगम पर भेदभाव के आरोप लगाए और कहा कि 34 वार्डों में वाटर एटीएम लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक नहीं लगे हैं. नगर निगम के कर्मचारियों को डीए देने पर भी बैठक में सहमति दे दी गई. हालांकि वित्त कमेटी की ओर से इस पर पहले से ही मुहर लगा दी थी, लेकिन अब निगम की मासिक बैठक में सदन की मंजूरी के बाद इसे कर्मचारियों (MC Shimla employees will get DA) को जारी कर दिया जाएगा.

वहीं, शहर में रोपवे बनाने वाली कंपनी को नगर निगम की ओर से नोटिस दिया जाएगा. निगम प्रशासन का आरोप है कि तय समय में कंपनी ने रोप वे बनाना तो दूर, इस काम को शुरू करने के लिए औपचारिकतााएं तक पूरी नहीं की. बता दें कि कंपनी को टूटीकंडी से लिफ्ट तक रोपवे बनाने के साथ ही लिफ्ट से जोधा निवास तक रोप वे बनाने का काम दिया था. ये करार 2015 में किया था और कंपनी को नियमों के तहत 2018 तक काम को पूरा करना था.


वहीं, अब राजधानी में 2021 के बाद बनने वाले भवनों पर नए फैक्टर छह के तहत टैक्स लगेगा. अभी तक सबसे ज्यादा हाउस टैक्स सेक्टर 5 पर लगता था. ये 2000 से 2020 के बीच में बने भवनों पर लगता है. अब अगले 20 साल के लिए नया फैक्टर छह लागू होगा. वहीं, शहर में लगाए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग पॉइंट पर युवाओं को ट्रेनिंग मिल सकेगी इसलिए स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से शहर के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए शहर के लिए 40 चार्जिंग प्वाइंट स्वीकृत किए हैं. शहर के बाजारों से लेकर जिन स्थानों पर वाटर एटीएम खराब है, वहां से इन्हें हटाकर स्कूलों में ले जाने की तैयारी है. इसके लिए संबंधित विभाग को शीघ्र ही निर्देश जारी हो जाएंगे.

कहां क्या बनेगा:
1. लोअर चक्कर में नाले पर खर्च 15 लाख.
2. शांति विहार के रोगी वाहन लायक सड़क को मंजूरी.

3. लोअर बाजार में रोशन स्टूडियो के पास बनेगा नया शौचालय.
4. शहर के पार्कों की साफ सफाई के लिए खर्च होंगे 15 लाख.
5. चौड़ा मैदान के रास्ते चौड़े होंगे.
6. टूटीकंडी वार्ड में 1.25 लागत से बनेगा सामुदायिक केंद्र.

7. सांगटी में अम्रुत मिशन के तहत बनेगी पार्किंग.
8. बागवानी विभाग तक जाने वाली सड़क पर बनेगी पार्किंग.
9. ई विधान को मंजूरी.

10. सैनिक रेस्ट हाउस के समीप रास्ते का निर्माण.

ये भी पढ़ें :महंगाई के खिलाफ कुल्लू में कांग्रेस का हल्लाबोल, कुलदीप राठौर बोले- झूठ की राजनीति कर रही बीजेपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details