नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव (himachal assembly elections 2022) होने हैं. उससे पहले हिमाचल प्रदेश की सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई गई है. बौखलाहट में 'आप' द्वारा निकालने जा रहे लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia targets himachal bjp government) ने कहा कि हरमेल धीमान के बाद हिमाचल की तरक्की को लेकर एक हजार से ज्यादा ब्लॉक, जिला स्तर के कार्यकर्ता जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हिमाचल के लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली-पंजाब की सरकारों की तरह काम कर सके.