शिमला :आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की जनता को शिक्षा की 5 गारंटी दी है. बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया (manish sisodia and bhagwant mann) शिमला पहुंचे थे. जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र के लिए 5 गारंटी दी है. जिसे केजरीवाल की शिक्षा गारंटी (Kejriwal education guarantee in himachal) का नाम दिया गया है, यानी आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में सरकार बनने का दावा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र के बड़े बदलाव का ऐलान (Arvind Kejriwal first guarantee in himachal) किया है.
हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में आप की 5 गारंटी- शिमला के होटल ईस्ट बोर्न में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल की शिक्षा की गारंटी का वादा (AAP education guarantee) किया, जिसके तहत आम आदमी पार्टी की ओर से शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए 5 वादे किए (AAP education guarantee in Himachal) गए हैं. आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि शिक्षा गारंटी के तहत हिमाचल प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी. दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा.
इसके अलावा हिमाचल में केजरीवाल की शिक्षा गारंटी (Kejriwal education guarantee)के तहत प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और नाजायज फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगी. आम आदमी पार्टी ने सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का कर ने का ऐलान करते हुए, प्रदेश में शिक्षकों के सभी पद भरने का ऐलान किया है. इसके अलावा 'आप' ने वादा किया है कि शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा कोई भी दूसरा काम नहीं करवाया जाएगा. शिमला में मनीष सिसौदिया और भगवंत मान (Manish Sisodia and Bhagwant Mann in Shimla) ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद शिक्षा की गारंटी का वादा पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.