हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने मीडिया से बनाई दूरी, किसी भी तरह का बयान देने से बच रहे कांग्रेस नेता - Himachal

मणिशंकर अय्यर

By

Published : May 14, 2019, 12:38 PM IST

Updated : May 14, 2019, 2:31 PM IST

2019-05-14 12:30:34

शिमला पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने मीडिया से बनाई दूरी, किसी भी तरह का बयान देने से बच रहे कांग्रेस नेता

शिमला: विगत में अपने विवादास्पद बयानों से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर शिमला आए हैं. वे शिमला के एक होटल में रुके हैं, लेकिन मीडिया से बिल्कुल बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि मणिशंकर अय्यर से पहले शिमला आए सैम पित्रोदा ने 1984 के सिक्ख नरसंहार को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उनके बयान के बाद राहुल गांधी भी असहज हुए थे और सैम से माफी मांगने के लिए कहा था.

सैम पित्रोदा ने बाद में पिछले शुक्रवार को खेद जताया और कहा था कि उनके बयान का गलत अर्थ लिया गया. पित्रोदा ने कहा था कि चूंकि उन्हें हिंदी सही से नहीं आती, लिहाजा उनकी बात को गलत समझ लिया गया.

बहरहाल, अब मणिशंकर अय्यर शिमला आए हैं. वे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में रहे हैं. उनके बयानों से कांग्रेस को उस समय चुनावों में भारी नुकसान हुआ था. अय्यर ने नरेंद्र मोदी को नीच तक कह दिया था.

कांग्रेस हाईकमान भी नहीं चाहती कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में अय्यर जैसे नेता मीडिया के समक्ष आएं. यही कारण है कि शिमला पहुंचे मणिशंकर अय्यर से जब मीडिया ने बात करने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने साफ कह दिया कि वे कुछ नहीं बोलेंगे. उनका शिमला प्रवास कितने दिन का है, फिलहाल ये पक्की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः  आश्रय शर्मा को मिलेगा प्रियंका गांधी का साथ, सुंदरनगर में करेंगी रोड शो

Last Updated : May 14, 2019, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details