हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Manali winter carnival 2022: 2 से 6 जनवरी तक होगा मनाली विंटर कार्निवाल, इन पांच जगहों पर होगा ऑडिशन - हिमाचल हिंदी समाचार

मनाली में विंटर कार्निवाल 2 से 6 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कार्निवाल के लिए 5 स्थानों पर (Manali Winter Carnival Auditions) ऑडिशन होगा. ऑडिशन के माध्यम से चुने गए (Manali winter carnival 2022 ) चुनिंदा भाग्यशाली प्रतिभागियों के अन्तिम दौर के मुकाबले 2 से 6 जनवरी 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय मनाली विन्टर कार्निवाल के दौरान मनुरंगशाला में आयोजित होंगे.

Manali winter carnival 2022
मनाली विंटर कार्निवाल

By

Published : Dec 25, 2021, 7:09 PM IST

शिमला: पर्यटन नगरी मनाली में विश्व विख्यात विंटर कार्निवाल 2 से 6 जनवरी तक (Manali winter carnival 2022 ) होगा. गत वर्षों की भांति राष्ट्रीय स्तरीय इस कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा इस वर्ष भी मुख्य आकर्षण मनाली शरद सुन्दरी प्रतियोगिता एवं एकल गायन प्रतियोगिता वॉयस ऑफ कार्निवाल होंगे. इसमें प्रतिभाओं का चयन ऑडिशन के माध्यम से होगा.

विंटर कार्निवाल ऑडिशन टीम के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि (Manali Winter Carnival Auditions) कार्निवाल के लिए 5 स्थानों पर ऑडिशन होगा. पहला ऑडिशन चंडीगढ़/पंजाब/मोहाली में 26 दिसंबर को विगल मीडिया के प्रोडक्शन हाउस से शुरु होगा. 27 दिसम्बर को शिमला के गेयटी थियेटर के सभागार में प्रतिभागियों के ऑडिशन लिए जाएंगे. 28 दिसम्बर को गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस हमीरपुर के ऑडिटोरियम में और 29 दिसम्बर को दीप पैलेस मंडी में ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभाओं का चयन होगा. अन्तिम ऑडिशन 2 जनवरी 2022 को मनाली स्थित वाइल्ड लाइफ हॉल के परिसर में आयोजित करवाया जाएगा.

वीडियो.

ऑडिशन के माध्यम से चुने गए (Manali winter carnival 2022 ) चुनिंदा भाग्यशाली प्रतिभागियों के अन्तिम दौर के मुकाबले 2 से 6 जनवरी 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय मनाली विन्टर कार्निवाल के दौरान मनुरंगशाला में आयोजित होंगे. जहां पर शरद सुन्दरी प्रतियोगिता (Manali Sharad Sundari Competition) की विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में तीस हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की जायेगी. जबकि वॉयस ऑफ कार्निवाल के विजेताओं क पचास हजार रुपए, तीस हजार रुपए व बीस हजार रुपए की नगद राशि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी.

महेश चन्द्र ने बताया कि विन्टर कार्निवाल के मुख्य आकर्षण इन दोनों प्रतियोगिताओं (Manali Sharad Sundari Competition) ने प्रदेश व देश की बहुत सी अनगिनत छुपी हुई (voice of carnival ) प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है. इसी मंच से अंकुश भारद्वाज, नितिन कुमार, दीपेश राही, संजना भोला, गौरव कौंडल, कृतिका तनवर, गीता भारद्वाज, सुनील कुमार, कुमार साहिल व लाज जैसी प्रतिभाओं ने इंडियन आइडल, जी टीवी सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स, द वॉइस जैसे नामी गिरामी टीवी रियलिटी शो में भाग लेकर व खिताबों के विजेता के रूप में उभर कर देश व विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

ये भी पढ़ें:देश में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, लेकिन जयराम सरकार मना रही जश्न: कुलदीप राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details