शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में नशे के ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने चिट्टे का नशा किया था. मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को शिमला के टुटू में एक युवक अपनी कार में बेसुध हालत में मिला था.
नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत! बेहोशी की हालत में दोस्त को किया था फोन - नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत
शिमला में नशे के ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने चिट्टे का नशा किया था. चिकित्सकों का कहना है अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी.
हिमाचल में नशे की गिरफ्त में युवा!
बेहोशी की हालत से पहले युवक ने अपने एक दोस्त को फोन किया था. उसके बाद उसका दोस्त विजय उससे मिलने गया. इस दौरान युवक ने अपने दोस्त को गाड़ी में बेसुध हालत में पाया. इसके बाद इलाज के लिए उसे आईजीएमसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना है अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: जनता के हित के लिए सरकार प्रयासरत, CAA पर भ्रम फैला रही कांग्रेस- सत्ती
Last Updated : Dec 24, 2019, 10:25 AM IST