हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, नशे की खेप समेत इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद - opium smuggler

रामपुर उपमंडल में ननखड़ी पुलिस थाना के तहत टपरोग निवासी से पुलिस ने 380 ग्राम भांग और 29.37 ग्राम अफीम बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 23, 2019, 4:00 PM IST

शिमला/रामपुर: जिले के रामपुर उपमंडल में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. ननखड़ी पुलिस थाना के तहत टपरोग निवासी से पुलिस ने 380 ग्राम भांग और 29.37 ग्राम अफीम बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से नशे के सामान को तौलने के लिए रखा गया एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आरोपी की पहचान बलवीर सिंह उर्फ टीनुपाल उर्फ टिंडा निवासी टपरोग के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हर दिन मुहिम जारी रहेगी और नशे के सौदागरों को छोड़ा नहीं जाएगा.

पुलिस द्वारा बरामद किया गया इलेक्ट्रॉनिक तराजू

ये भी पढ़ें-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details