किन्नौर: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) जेसे-जेसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मिया भी तेज होती जा रहीं हैं. किन्नौर जिले में महिलाओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष रीना पंडीर (Congress Seva Dal State President Reena Pandir) इन दिनों किन्नौर दौरे पह हैं. मंगलवार को किन्नौर प्रवास के दौरान उन्होंने महिला कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें संगठन को मजबूती के लिए काम करने के निर्देश भी दिए.
चुनाव नजदीक आते ही सक्रिय हुई महिला कांग्रेस सेवा दल, किन्नौर में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनिती
हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) जेसे-जेसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मिया भी तेज होती जा रहीं हैं. किन्नौर जिले में महिलाओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को रिकांग पिओ में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पढ़ें पूरी खबर...
रिकांग पिओ में बैठक (Mahila Congress Seva Dal meeting in Kinnaur) के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए रीना पंडीर ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर महिला कांग्रेस सेवादल की कार्यकर्ता व पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही हैं, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ लड़े और ये चुनाव जीते. उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश के अंदर डबल इंजन की भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम कसने में असफल हुई है.
भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर दिन रसोई गैस, खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा आज प्रदेश की अंदर बेरोजगारी बढ़ रही है. युवा रोजगार की लिए यहां-वहां भटक रहे है और सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि कभी युवाओं को अग्निवीर भर्ती तो कभी पकोड़े तलने को कहा जाता है, जिसका महिला कांग्रेस सेवादल पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से जनता अब परेशान हो चुकी है और आगामी चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.