शिमलाः हिमाचल में बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्याज और आलू लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आलू-प्याज की मालाएं गले में डालकर मंहगाई का विरोध जताया.
महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और सरकार से दालों के दामों में की गई वृद्धि को जल्द वापस लेने की मांग की है. केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए दामों में वृद्धि करने के आरोप लगाए.
महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जैनब चंदेल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. आलू, प्याज, टमाटर, पेट्रोल की कीमतें एक बराबर कर दी है. एक प्याज 20 रुपये का पड़ रहा है. आलू की कीमतें अबतक सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. गरीब लोग आलू प्याज के साथ रोटी खाते थे, लेकिन बीजेपी सरकार की ओर से आलू, प्याज, टमाटर के दाम बढ़ाकर गरीबों को मारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दालों की कीमतें बढ़ा दी है. दिवाली पर इस सरकार ने सौ ग्राम चीनी देने की घोषणा कर प्रदेश के लोगों पर बहुत बड़ा एहसान किया है.
केंद्र सरकार आलू निर्यात करने में लगा है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम ये सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. इस सरकार को जगाने के लिए आज सड़कों पर उतरना पड़ा है. सरकार जब तक मंहगाई कम नहीं कर देती है, तब तक महिला कांग्रेस प्रदर्शन जारी रखेगी.