शिमला:महेश चौधरी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की जेई व एसडीओ डिप्लोमा ई. एसोसिएशन (JE and SDO Association of HPSEBL) के प्रधान चुने गए हैं. एसोसिएशन की शिमला में हुई बैठक में राज्य विद्युत निगम के अलग-अलग जोन से जुड़े इंजीनियरों ने भाग लिया. इस दौरान आम सहमति से एसोसिएशन की एडहॉक बॉडी गठित करने का फैसला लिया गया. बैठक में विद्युत मंडल पांवटा साहिब (Electricity Board Paonta Sahib) से महेश चौधरी को प्रधान बनाया गया.
इसके अलावा किन्नौर के भावा पावर हाउस डिवीजन से मुकेश राठी को महासचिव, विद्युत मंडल बड़सर से संजीव कौशल को वरिष्ठ उप प्रधान, लारजी पावर हाउस डिवीजन थलौट से तिलक ठाकुर को उप प्रधान चुना गया. साथ ही अतिरिक्त महासचिव पंकज विद्युत मंडल कांगडा, वित्त सचिव अजय ठाकुर इलेक्ट्रिकल सिस्टम डिविजन सोलन, मुख्य आयोजन सचिव ललित कुमार विद्युत मंडल करसोग, प्रकाशन सचिव चंचल सिंह को विद्युत मंडल हमीरपुर चुना गया.