रामपुर/शिमलाः रामपुर में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को रात में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. इसी कड़ी के चलते शनिवार को महावीर कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर जिला नगर परिषद की अध्यक्षा सुमन घाटा को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रामपुर की स्थानीय जनता समय पर हाउस टैक्स जमा करवा रही हैं. इसके बावजूद भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रामपुर की हर एक गली सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नहीं है. नए कैमरे लगाने तो दूर, पुराने लगे कैमरों का मरम्मत कार्य भी नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद रामपुर से जब इस बारे में जब बात कि गई तो उन्होंने कहा कि हमें बिजली विभाग से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.