हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण स्थानीय लोग परेशान, नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन

रामपुर में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को रात में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. इसके चलते महावीर कमेटी ने मांगों को लेकर जिला नगर परिषद के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा.

Mahavir committee member submitted memorandum to city council regarding demands
फोटो.

By

Published : Aug 22, 2020, 8:27 PM IST

रामपुर/शिमलाः रामपुर में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को रात में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. इसी कड़ी के चलते शनिवार को महावीर कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर जिला नगर परिषद की अध्यक्षा सुमन घाटा को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रामपुर की स्थानीय जनता समय पर हाउस टैक्स जमा करवा रही हैं. इसके बावजूद भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रामपुर की हर एक गली सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नहीं है. नए कैमरे लगाने तो दूर, पुराने लगे कैमरों का मरम्मत कार्य भी नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद रामपुर से जब इस बारे में जब बात कि गई तो उन्होंने कहा कि हमें बिजली विभाग से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रामपुर नगर परिषद इतना सक्षम नहीं कि वे रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत स्ट्रीट लाइटों का मरम्मत कार्य शुरू करवा सके. उन्होंने कहा कि नगर परिषद रामपुर से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द समस्याओं का हल निकाला जाए.

महावीर मंदिर कमेटी के सदस्य ध्रुव शर्मा ने बताया कि नगर परिषद रामपुर की अध्यक्षा सुमन घाटा ने आश्वासन दिया है, कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द सामाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःIGMC शिमला में सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली स्वीकृति, सीएम ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details