हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महासू BJP खेलकूद प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी की घोषणा, सदस्य व मंडल संयोजकों की हुई नियुक्ति - रामपुर न्यूज

भारतीय जनता पार्टी खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू की नई कार्यकारणी की घोषणा की गई है. यह घोषणा बीजेपी खेलकूद प्रकोष्ठ जिला संयोजक महासू पल्स राम उर्फ पिंकू खूंद ने की. खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू की कार्यकारिणी व मंडल संयोजकों की नियुक्ति की गई है.

District Mahasu BJP Sports  appointed new executive in Rampur
फोटो

By

Published : Oct 18, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:17 PM IST

रामपुर बुशहर:भारतीय जनता पार्टी खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. यह घोषणा बीजेपी खेलकूद प्रकोष्ठ जिला संयोजक महासू पल्स राम उर्फ पिंकू खूंद ने की. कार्यकारणी की घोषणा प्रदेश खेल प्रकोष्ठ संयोजक आकाशदीप जरयाल व जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम से विचार विमर्श करने के बाद की गई है.

खेलकूद प्रकोष्ठ जिला महासू की कार्यकारिणी व मंडल संयोजकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें जिला पदाधिकारी व सदस्यों में सह संयोजक श्याम सिंह वर्मा ठियोग, वरदान चौहान चौपाल, सचिव सुरेन्द्र कापटा रोहडू, कोषाध्यक्ष बाबू राम रामपुर, प्रेस सचिव बलवीर मेहता रामपुर, सोशल मिडिया प्रभारी राजिंदर खूंद रामपुर को शामिल किया गया है.

वहीं, कार्यकारिणी सदस्यों में उदय हैटा चौपाल मंडल, प्रेम सिंह रोहडू मंडल, अंशुल राणा ठियोग मंडल, सुरेंद्र शर्मा ठियोग मंडल, अक्षय केवला ठियोग मंडल, यशवंत रानटा कोटखाई मंडल को बनाया गया है. इसके अलावा नरेश धान्वटा कोटखाई मंडल, बिहारी लाल मेहता रामपुर मंडल, देविंदर पोंड रामपुर मंडल, गौरव ठाकुर रामपुर मंडल बनाया गया.

वहीं, मंडल संयोजकों में प्रदीप शर्मा जुब्बल-कोटखाई मंडल, मनोज जिष्टू ठियोग मंडल, दीपक कायथ रामपुर मंडल, रमन खुराना रोहडू मंडल, बलवंत राठौर चौपाल मंडल को बनाया गया है.

विशेष आमंत्रित सदस्य में अजय श्याम, चेतन बरागटा, शशि भूषण श्याम, कुलवीर खून्द, शिव शर्मा, अंकुश चौहान, सुरजीत ठाकुर, शेरसिंह खूंद, टेकचंद राजटा, सुरेंद्र मेहता, जानकी दास, कपिल ठाकुर, विक्की केथला, राजकिरण, अरविन्द दिवान, प्रताप ठाकुर, सनी अरोड़ा, अश्वनी कटोच, चेतन पाकला को शामिला किया गया है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details