हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में चित्रकला प्रदर्शनी, स्केप पेंटिंग के मुरीद हुए पर्यटक व स्थानीय लोग - shimla news in hindi

राजधानी के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर (Historic Gaiety Theater of Shimla) में महासू कला समूह की ओर से चित्रकला प्रदर्शनी (Painting exhibition in Gaiety Theater) लगाई गई. जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है. वहीं, इस प्रदर्शनी में सुष्मिता रॉय द्वारा बनाई गई शिमला स्केप पेंटिंग को लोग खासा पसंद (Mahasu Art Group organize Painting exhibition) कर रहे हैं.

Mahasu Art Group organise Painting exhibition
महासू कला समूह की चित्रकला प्रदर्शनी

By

Published : Dec 4, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 3:34 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर (Historic Gaiety Theater of Shimla) में महासू कला समूह की ओर से लगी चित्रकला प्रदर्शनी (Painting exhibition in Gaiety Theater) पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है. तीन देशों के कलाकारों ने इस पेंटिंग प्रदर्शनी में अपनी पेंटिंग लगाई है. वहीं, इस प्रदर्शनी में सुष्मिता रॉय द्वारा बनाई गई शिमला स्केप पेंटिंग को लोग खासा पसंद कर रहे हैं (people liking scape painting). इस पेंटिंग में शिमला की बिल्डिंग को बहुत सुन्दर रूप से चित्रित किया गया है (Mahasu Art Group organize Painting exhibition).

सुष्मिता रॉय (Sushmita Roy) ने कहा कि जितने भी लोग शिमला घूमने आते हैं वह यहां के पहाड़, प्राकृतिक सुंदरता को देखने आते है लेकिन यहां की इमारतें भी काफी सुंदर हैं. बहुत सी ऐतिहासिक धरोहरें यहां पर है जैसे गेयटी थियेटर, एडवांस स्टडी, क्राइस्ट चर्च ओर भी बहुत सी सुंदर इमारतें शिमला में हैं (historical places of shimla). इन्हीं इमारतों को सुष्मिता रॉय ने अपनी पेंटिंग में उतारा है. उन्होंने कहा कि वे छठीं क्लास से पेंटिंग कर रही हैं और अभी हिमाचल विश्वविद्यालय (himachal pradesh university) में विजुअल आर्ट में एमए कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जैसे आज के युवा नशे की तरफ जा रहे है यह गलत है. हमें अपने समय का सही उपयोग करना चाहिए. पेंटिंग ऐसा साधन है जिससे हम अपनी भावनाओं और विचारों को तस्वीरों के माध्यम से व्यक्त कर सकते है ओर पैसा भी कमा सकते हैं.

वीडियो.
वहीं, महासू आर्ट सोसायटी के आयोजक पूर्ण थापा (Mahasu Art Group organize Painting exhibition) ने कहा कि इस प्रदर्शनी में 19 कलाकारों की पेंटिंग को प्रदर्शनी में लगाया गया है. प्रदर्शनी में लगभग 100 के करीब पेंटिंग लगाई गई है. प्रदेश के युवाओं के हुनर को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि तीन देशों के कलाकारों ने इस पेंटिंग प्रदर्शनी (Painting exhibition in Gaiety Theater)में अपनी पेंटिंग लगाई है.

उन्होंने कहा भारत, नेपाल व मोरोक्को के चित्रकारों ने एकत्र होकर यही संदेश देने का प्रयास किया है कि कला के माध्यम से मानव का मानव में संबंध स्थापित करना संभव है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल कम ही सेल हो पाई है. खराब मौसम की वजह से इस बार अभी तक 35000 की ही सेल हो पाई है, लेकिन पर्यटकों ओर स्थानीय लोग इस प्रदर्शनी को काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं:SHIMLA SUICIDE CASE: जंगल में घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 15, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details