किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत ठंगी गांव में मनाए जाने वाले माघ मेले का आज वीरवार से आगाज हो (Magh Mela started in Thangi) गया है. बारिश हो या फिर बर्फबारी ये मेला पूरे आठ दिन चलता है. आस्था और विश्वास के इस मेले में ग्रामीण पूरी धरती के लिए अच्छे की कामना की जाती है. ऐसे में स्थानीय देवता रापुक शंकर को मंदिर प्रांगण मे लाने से पूर्वक उनका व उनके साथ कारदारों का ग्रामीण बर्फ के अठखेलियों से (Magh Mela in Kinnaur) स्वागत करते हैं.
बता दें, इन दिनों जिले में तापमान माईनस 12 से 15 डिग्री है. ऐसे में ग्रामीण अपनी परंपराओं को जिंदा रखने के लिए ठंड भी भूल जाते हैं. मेले की शुरुआत से लेकर आठवें दिन के अंत तक अलग-अलग तौर तरीकों व पारंपरिक रूप से मेले को मनाया जाता है. इसमें ठंगी के स्थानीय देवता रापुक शंकर की पालकी उनके मंदिर से ठंगी स्कूल के प्रांगण में स्थानीय लोग लेकर (Thangi village of Kinnaur) जाते हैं.